Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा उप चुनाव सम्पन्न,45% मतदान हुआ

23-समस्तीपुर लोकसभा उप चुनाव, 2019 के तहत दरभंगा जिला के अंश भाग में आज मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में लगभग 45 प्रतिशत् मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना प्रतिवेदित नहीं हुई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा डाॅ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा श्री बाबूराम मतदान कार्य की पल-पल की खबर लेते रहे और आवश्यकतानुसार संबंधित अधिकारियों को निदेश देते रहे।
गौरतलब है कि 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत दरभंगा जिला के दो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा – 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा.) एवं 84-हायाघाट में कुल 494 मतदान केन्द्रों पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कार्य पूरा करा लिया गया। 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 46.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं 84-हायाघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 42.75 प्रतिशत् मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। औसत मतदान से 45 प्रतिशत् प्रतिवेदित किया गया है।
सभी मतदान केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था किया गया था। इसमें सशस्त्र बल के साथ स्टैटिक दण्डाधिकारी, सेक्टर दण्डाधिकारी, गश्ती-सह-संग्रहण दल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी/विशेष जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी शामिल है।
78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र को एक सुपर जोन एवं 84-हायाघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र को दो सुपर जोन में बाँटा गया था। इस जोन में वरीय दण्डाधिकारी तैनात थे। 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा.) विधान सभा क्षेत्र की कमान उप विकास आयुक्त डाॅ. कारी प्रसाद महतो एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल श्री दिपील कुमार झा संभाले हुए थे। वहीं 84-हायाघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सुपर जोनल दण्डाधिकारी में अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच श्री वीरेन्द्र प्रसाद एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपुर श्री उमेश्वर प्रसाद चैधरी तथा सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री राकेश कुमार गुप्ता एवं सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्री अनोज कुमार मतदान सम्पन्न कराने में मौजूद रहे।
इसके साथ ही दो विधान सभा क्षेत्रों में अवस्थित सभी 07 थानों को एक-एक जोन में बाँटा गया था। प्रत्येक जोन में एक-एक दण्डाधिकारी की तैनाती की गई थी। इसमें पतोर ओ.पी. क्षेत्र में जिला कल्याण पदाधिकारी, हायाघाट थाना क्षेत्र में जिला आपूत्र्ति पदाधिकारी, अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र में डी.सी.ओ., दरभंगा, बंदी थाना क्षेत्र में अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर, बिरौल थाना क्षेत्र में अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बिरौल, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में डी.एल.ए.ओ., दरभंगा एवं तिलकेश्वर थाना क्षेत्र में डी.सी.एल.आर., बिरौल जोनल दण्डाधिकारी की भूमिका में निर्वाचन कत्र्तव्यों का बखूबी निर्वह्न किये।
इसके अलावा 23 विशेष जोन, सभी थाना स्तर पर क्यू.आर.टी., 15 चेक नाका एवं 07 चेक पोस्ट के जरिये लोकसभा उप चुनाव की मोनिटरिग की गई।

Related posts

Big Breaking: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी भीषण आग,मची अफरातफरी..

Bihar Now

शिवदाहा में सर्प दंश से चार साल की मासूम बच्ची की मौत

Bihar Now

Exclusive: लॉक डाउन के दौरान अंधाधुंध फायरिंग से सीतामढ़ी में सनसनी , एक व्यवसाई को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो