लोक आस्था का महापर्व छठ 31 अक्टूबर को नहाए खाए के साथ आरंभ होगा महा पर्व को लेकर शहर से लेकर गांव के बाजारों में चाहल पहल दिखने लगी विभिन्न रीति-रिवाज से जुड़े लोगों के साथ आम लोग भी छठ पर्व का अनुष्ठान करते हैं।
इसी कड़ी में एस टीचिंग फेमस ने एसडीम आज पिक्चर्स के सहयोग से एक लघु फिल्म जारी की है जिसमें गंगटोक से पटना जाने वाली लड़की की यात्रा शामिल है। फिल्में लड़की छठ पूजा में घर आने के लिए बेकरार है।
इस फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है कि छठ पूजा के दौरान बाहर रहने वाले बिहारी कैसा महसूस करते हैं लघु फिल्म का निर्देशन लेखन और संपादन अभिनव झा के द्वारा किया गया है संगीत निर्देशक एन एस आर्या हैं।