मुज़फ़्फ़रपुर ;घटना जिले के मोतीपुर प्रखंड के महबल में घटी है ।इस हादसे में बिजली की करंट के लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त घटी जब जुआ खेल रहे लोग पुलिस की गाड़ी देखकर खेतों की ओर भागने लगे ।
खेत मालिक ने जंगली जानवरों से बचने के लिए बिजली का ताड़ खेत मे लगा रखा था ।भागने के क्रम में तीनों बिजली की ताड़ के चपेट में आने से हुई दुर्घटना।
मृतकों में चुनचुन ,सुनील और हरी शामिल हैं ।
आमोद कुमार, बिहार नाउ