Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

लूट का विरोध करने पर व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, स्थानीय लोगों की तत्परता से पकड़े गए अपराधी… ,

Advertisement

बिहार के सारण के छपरा शहर के बीचो बीच स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप व्यवसाई को अपराधियों ने गोलीमार कर घायल कर दिया.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप व्यवसाय अमित कुमार अपने पेट्रोल पंप की रकम को जमा करने के लिए शहर के पंकज सिनेमा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पैसे लूटने की कोशिश की.

लेकिन व्यवसाई अमित कुमार ने पैसे से भरे बैग को बैंक में फेंक दिया. जिससे पैसे तो बच गए लेकिन व्यवसाई को गोली लग गया और उसे गंभीर अवस्था में उत्तर उपचार के लिए सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया…

व्यावसायी पर पूर्व में भी हुआ है हमला

पंप व्यवसाई अमित पर पुर्व में भी पैसे लूटने के नियत से हमला हो चुका है बताते चलें की लगभग 2 वर्ष पूर्व पैसा जमा कराने बैंक जा रहे हैं घायल अमित पर अपराधियों ने पैसे लूटने के नियत से फायरिंग की थी जिसमें गोली अमित के चेहरे पर लगी थी इससे पूर्व भी हमला में अमित ने पैसे को बचा लिया था व्यवसाई अमित हमेशा से अपराधियों के निशाने पर हैं पूर्व में हो सकी घटनाओं से यह प्रतीत होता है की अपराधी व्यवसाई को लूट के नियत से हमेशा टारगेट करते रहे हैं..

नगर थाना से चंद कदम पर हुई वारदात…

पेट्रोल पंप व्यवसाय अमित को अपराधियों ने पैसा जमा करने के वक्त लूट के नियत से भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के समीप गोली मारकर घायल कर दिया बताते चलें की घटना स्थल नगर थाना से महज 100 फीट की दूरी पर है शहर शहर के भीड़-भाड़ इलाके में अपराधियों द्वारा व्यवसाई को टारगेट कर पैसे लूट की नीयत से गोली चलाना दुस्साहस का परिचायक है शहर में भीड़ होने के चलते अपराधियो भागने में सफल नही रहे और भीड़ के हत्थे चढ़ गए ।लेकिन सोचने वाली यह सबसे बड़ी बात है कि इस तरह का घटना

Related posts

JDU के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए अशोक चौधरी, चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने लिया फैसला…

Bihar Now

Breaking : नहीं रहे “धरती ” के भगवान पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्रा,विश्व स्तर के डॉक्टर थे मोहन मिश्रा…कुछ दिनों से थे गंभीर बीमार, शोक की लहर…

Bihar Now

Big Breaking : अभी-अभी हथियार के बल पर व्यवसाई से लाखों की लूट, फायरिंग करते हुए मौके से फरार हुए अपराधी !…

Bihar Now