Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

पुलिस गाड़ी के ड्राइवर पर बेखौफ अपराधियों ने चलाई गोली

Advertisement

सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखण्ड के बसनही थाना क्षेत्र में बसनही थाना पुलिस गाड़ी के ड्राइवर सोनू सिंह पर बेखोप अपराधियों ने चलाई गोली । किसी तरह कि कोई अप्रिय घटना नही मोके पर बसनही थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर किया छानबीन ।

Advertisement

बसनही थानाध्यक्ष से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि सोनू अग्निशमन का ड्राइबर है। महुआ बाजार में अपराधियों ने उसे देख गोली फायर करना शुरू कर दिया। किसी तरह सोनू अपना जान बचाने में सफल रहा।थानाध्यक्ष ने कहा कि सोनू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार सोनू हर दिन की भांति आज भी गस्ती कर थाना की गाड़ी लगा कर खाना खाने घर जा रहा था। इसी दौरान महुआ बाजार पर ज्यों ही आया कि मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी ने गोली दागना शुरू कर दिया।भाग्य का धनी सोनू किसी तरह जान बचाने में सफल रहा। सूत्रों के अनुसार सोनू पुलिस विभाग का विधिवत ड्राइवर नही है लेकिन पेट के खातिर टी पी ड्राइवर के रूप में बसनहीँ थाना की गाड़ी चलता है।

लेकिन घटना के बाद इस बात को थानाध्यक्ष छुपाने में जुटे है कि वह मेरा थाना का ड्राइवर नही वह तो अग्निशमन गाड़ी का ड्राइवर है। सोनू जिसका ड्राइवर हो उससे लेना देना नही , उसके साथ घटना घटी इस बात को थानाध्यक्ष ने स्वीकारा है साथ ही अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।

सहरसा से बी एन सिंह पप्पन

Related posts

IMA दरभंगा की ओर से सराहनीय पहल, “विश्व मधुमेह दिवस” पर डायबिटीज जागरूकता व मुफ्त जॉंच का आयोजन…

Bihar Now

बिहार में जल्द शुरू होगी तेजस्वी यादव की ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ …

Bihar Now

गोरखपुर के सांसद रवि किशन के हाथों हुआ हिट मशीन खेसारी लाल यादव की फिल्म “मेहरवान” का मुहूर्त, शूटिंग शुरू…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो