Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअपराधजीवन शैलीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

शराब के नशे में मुखिया ने किया मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीती रात मब्बी ओपी प्रभारी गस्ती के दौरान दिल्ली मोड़ के पास दो लोग आपस में मारपीट कर रहे थे जिसको लेकर गस्ती कर रहे मब्बी ओपी प्रभारी वहां पहुंच गए और दोनों को झगड़ा छुड़ाने लगे उसी क्रम में राजद के युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद कलाम ने पुलिस प्रशासन के साथ हाथापाई करने लगे एवं आरजेडी का रौब दिखाते हुए पुलिस प्रशासन को गाली गलौज करने लगे मब्बी ओपी प्रभारी दोनों व्यक्ति की गिरफ्तारी कर डीएमसीएच में उसकी टेस्ट करवाई।

डीएमसीएच में टेस्ट करवाने पर पता चला कि  दोनों शराब के नशे में दूध थे।  तत्क्षण दोनों को कोर्ट में पेश किया गया तथा दरभंगा के नगर एसपी योगेंद्र कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर पत्रकार को संबोधित किया और बताया जो युवा राजद अध्यक्ष दारू पीकर रात को एनएच पर मारपीट कर रहे थे जिसको लेकर अभी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है।

बताया जाता है राजद अध्यक्ष समस्तीपुर मेें किसी रिश्तेदार के यहां दारू पीकर और दरभंगा वापस आ रहे थे उसी क्रम में दिल्ली मोर के पास दो लोग आपस में विवाद करने लगे उसी क्रम में इन दोनों लोगों की गिरफ्तारी हुई है बताया जाता है राजद अध्यक्ष मोहम्मद कलाम सिमरा निहालपुर के वर्तमान मुखिया भी हैं। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

राजू सिंह, दरभंगा

Related posts

CM नीतीश ने ACS को फोन लगाकर पूछा- बगलवा में कौन बैठे हैं और उनका कौन‌ जिला घर है ? ….फिर मंत्री और सचिव क्यों भागे-भागे पहुंचे मुख्यमंत्री के पास ?

Bihar Now

IGIMS पटना में बवाल, आपस में भिड़े डॉक्‍टर और मरीज के परिजन… बवाल के बीच डॉक्टर ने बंद किया OPD

Bihar Now

समस्तीपुर में गैंगरेप, रेप के बाद हत्या की कोशिश !… ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही पीड़िता, जांच में जुटी पुलिस…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो