महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक का अंत आज सुबह हुआ ।कल तक एनसीपी कांग्रेस शिवसेना तीनों मिलकर सरकार बनाने के लिए कर सरकार बनाने को लेकर मंथन किया लेकिन आज सुबह ही महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली।
वहीं उनके साथ एनसीपी नेता शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली करीब 8:00 बजे राजभवन में राजपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
आपको बता दें कि कल रात में भी एनसीपी कांग्रेस शिवसेना तीनों के बीच बैठक हुई थी सुबह में भी तीनों के एक साथ मिलकर सरकार बनाने की बातें चल रही थी । शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने राज में स्थिर सरकार की जरूरत है ऐसी बातें कहीं। वहीं अजित पवार ने किसानों के हित के लिए बीजेपी के साथ जाने की बात कही।