दरभंगा में रेप पीड़िता से मिलने पहुंची बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डीएमसीएच परिसर में ही धरना पर बैठ गई हैं। दरअसल दरभंगा के डीएम ने फोन पर बात करने से मना कर दिया, वही डीएमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने भी रविवार का हवाला देते हुए अस्पताल आने से इंकार कर दिया। इस बात से खफा होकर बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नीलमणि देवी अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गई हैं।
पीड़िता की दयनीय स्थिति को देखकर अध्यक्ष रोने लगी साथ ही उन्होंने कहा जब तक जिला प्रशासन के द्वारा पूरा व्यवस्था नहीं किया जाता है तब तक मैं धरने पर बैठी रहूंगी। चाहे कितना भी दिन क्यों न गुजर जाए। बता दें कि दिन बनी देवी दरभंगा बता दें कि दिल मनी देवी दरभंगा में रेप पीड़ित बच्ची का हालचाल जानने गई थी। डीएमसीएच में 5 साल की पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है।