सहरसा: जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में एक सात वर्षीय बालक का अपहरण कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों ने घर के पीछे में बालक का शव देखकर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक बालक का शव घर के पीछे से बरामद की। वहीं बालक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और तरह-तरह के चर्चा का विषय बना हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार विशनपुर पंचायत के विशनपुर गांव के वार्ड नंबर (9) निवासी नागों यादव के नेत (7)वर्षीय ऋषभ कुमार का अपहरण कर हत्या करने का परिजनों ने आशंका जताया है।
मृतक बालक का गांव मोकना पंचायत के बेलाही गांव के रहनेवाले बताया जा रहा है।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई।
श्री तिवारी मुताबिक बीते मंगलवार के दिन से एक सात वर्षीय बालक ऋषव कुमार गायब था, बुधवार के दिन मृतक बालक का शव उनको नाना के घर के पीछे से बरामद की गई है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई।
बी.एन.सिंह.पप्पन,क्राइम हेड, बिहार नाउ.