Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पिस्टल सहित एक अपराधी को दबोचा

बेगूसराय में बलिया थाने की पुलिस को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी अंगद यादव को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अपराधी अंगद यादव के पास पुलिस ने एक पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

बलिया के डीएसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बलिया बाजार में कुछ अपराधी किराए का मकान लेकर रहते हैं तथा किसी बरे अपराध को अंजाम देने की फिराक में है । इसी सूचना के आधार पर बलिया पुलिस के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा उक्त स्थान पर छापेमारी की गई जिसमें कुख्यात अंगद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

पुलिस के अनुसार अंगद यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है तथा अंगद यादव गोलीबारी एवं अन्य कई संगीन वारदात में भी नामजद अभियुक्त रहा है । हाल-फिलहाल अंगद यादव के द्वारा शराब की तस्करी भी की जा रही थी और पुलिस को पिछले कुछ दिनों से अंगद यादव की तलाश थी ।

अंगद यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है, पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए अपराधी से अभी भी पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद शराब माफियाओं के कुछ अन्य सुराग मिलने की भी संभावना है । फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है ।

धनंजय झा, बेगूसराय

Related posts

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे दरभंगा, हुआ भव्य स्वागत…. जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को‌ करेंगे संबोधित…

Bihar Now

सत्येंद्र कुमार दुबे मेमोरियल अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे DIG विकास वैभव…

Bihar Now

लॉकडाउन के दौरान बेखौफ अपराधी, सीतामढ़ी में पिस्टल की नोक पर 17 लाख की लूट, दिनदहाड़े वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस…

Bihar Now