बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है,जहां लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है..लोगों में हत्या के विरोध में जबरदस्त गुस्सा है.आज तकरीबन 2बजे के करीब हत्या के विरोध में रैयाम थाना को अपना निशाना बना कर जबरदस्त बवाल काटा..हालांकि हत्या सकड़ी थाना अंतर्गत हुई थी..मौके वारदात पर जिले के सभी वरीय अधिकारी पहुंच चुके है..और स्थिती को नियंत्रित कर लिया है…
रैयाम थानाप्रभारी ने बिहार नाउ से बात करते हुए बताया कि 500 की तादाद में स्थानीय लोगों ने थाना पर हत्या के विरोध में हमला कर दिया..जिस दौरान एक पुलिस जीप और कई बाइक सहित थाने के अंदर जबरदस्त तोड़ फोड़ की गई..थाना पर मौजूद पुलिस बल भीड़ को देख साइड पकड़ लिए..माॅब इतनी ज्यादा थी कि प्रतिरोध करने पर और बवील होने की संभावना थी.मौके वारदात पर सूचना मिलने के बाद सभी वरीय अधिकारी पहुंच चुके है.और हालात को काबू कर लिया गया है…जिले के सभी वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.हालांकि घटना सकड़ी थाना इलाके की है लेकिन सीमावर्ती थाना होने को लेकर लोंगो का गुस्सा इस थाने पर फूट पड़ा….हालांकि हालात अभी सामान्य हैं…