बड़ी खबर बेगूसराय से है, जहां एक बार फिर अपराधिंयों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है.बदमाशों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के घर पर जमकर गोलीबारी की है.हालांकि मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है.घटना के बाद से इलाके में लोक पूरे सकते में हैं और तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.
बता दें कि घटना गुरुवार देर रात की है.जब अपने घर पर पैक्स अध्यक्ष सो रहे थे, ठीक उसी वक्त अचनाक हमलावरों ने चंदन शाह के घर हमला कर दिया.हालांकि हमला में घर के किसी सदस्य की हताहत होने की सूचना नहीं है.इस मामले की शिकायत पीड़ित चंदन शाह के पिता ने थाने में दर्ज कराया है..मामला नीमा चांदपुरा थाना इलाके की बताई जा रही है..हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है..
धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय..