बड़ी खबर बेगूसराय से है,जहां अपराधियों का तांडव जारी है..अपराधियों ने कुख्यात अपराधी दिलखुश कुमार को गोली मार दी है. गोली लगने से कुख्यात अपराधी दिलखुश कुमार गंभीर से घायल हैं, जिसके बाद उसको इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.ये घटना बीरपुर थाना के सहुरी इलाके की है.हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि दिलखुश कुमार अपराधी प्रवृति का है और कई संगीन मामले में आरोपी है.पुलिस के मुताबिक दिलखुश कुमार पर हमला किसी अपराधी साजिश का हिस्सा हो सकता है..और अपराधी रंजिश को लेकर दिलखुश कुमार पर गोलूबारी की घटना को अंजाम दिया है..गोलीबारी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है..
धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय..