मधुबनी जिले के लोकी थाना अंतर्गत बोथा चौक के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार को ठोकर मारी, जिसके बाद बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक सवार की पहचान हो चुकी है। बाइक सवार पेशे से शिक्षक थे।
बताया जाता है कि शिक्षक रोहन कुमार अपने बाइक से स्कूल जा रहे थे लेकिन सड़क पार करते समय अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया जिसके बाद घटनास्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गई।
उनकी मौत के पश्चात उग्र लोगों ने सड़क जाम कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई।
आलोक कुमार,मधुबनी