फायरिंग करते हुए भागने के दौरान एक गिरफ्तार, दूसरा फरार …
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रह है बेगूसराय से, जहां एक फिर अपराधियों पुलिस को खूली चुनौती दे दी है.अपराधियों ने दिनदहाड़े सरेआम एक महिली से लूट कू कोशिश की..हालांकि अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया.
जानकारी के मुताबिक जिले के बलिया थाना के बलिया – डंडारी पथ पर अपराधियों ने महिला को लूट लिया..लेकिन स्थानीयऔर पुलिस की मुस्तैदी को लेकर वो भागने में असफल रहा.अपराधियों ने हथियार के बल पर वादात को अंजाम दे कर मौके से फायरिंग करते हुए फरार हो गया..लेकिन कुछ दूरी जाने पर ही पुलिस के गिरफ्त में आ गया.पुलिस गिरफ्तार एक युवक के पास से पिस्टल समेत कारतूस बरामद किया है.हालांकि दूसरा मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारा जारी है..
धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय..