दरभंगा के मेडिकल कैंपस , कर्पूरी चौक में एक्सपो 2020 (व्यापार मेला) का आयोजन किया गया.. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त , ,सामाजिक कार्यकर्ता व दरभंगा स्नातक क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार रजनीकांत पाठक सहित कई गणमान्य लोग रहे.
इस मौके पर डीएम त्याग राजन ने आयोजक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह का व्यापार मेले से छोटे छोटे व्यापारी को अपने हुनर को बिखेरने का मौका मिलता है.
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता व एमएलसी उम्मीदवार रजनीकांत पाठक ने देश की मौजूदा हालात के परिपेक्ष्य में कहा कि इस मेले के आयोजक दो समदाय से रहने के बावजूद इस तरह के कार्यक्रम को अंजाम देते हैं,यही स्वर्णिम भारत की पहचान है..और इससे बड़ी खुशी और कछ नहीं हो सकती है.हालांकि ये व्यापार मेला 24 दिसंबर से 7जनवरी 2020 तक चलेगा…
राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा