बड़ी खबर सीतामढ़ी से है,जहां सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत गई है.ट्रक और आटो की जोरदार टक्कर से 6 लोगों की जान चले गई..
स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक काफी रफ्तार में आ रही थी और कुहासा को लेकर नियंत्रण गड़बड़ाने को लेकर ये हादसा हुआ है.हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .
घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम सा माहौल है.लोग इस घटना को दर्दनाक बताते हुए मुआवजे की मांग पर डटे हुए हैं.ये घटना NH -77 की है.
आमोद कुमार, सीतामढ़ी, बिहार नाउ..