Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesजीवन शैलीटॉप न्यूज़बिहारस्वास्थ्य

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का डीएम ,एसपी एवं डिस्ट्रिक जज ने किया उद्घाटन

राजीब झा / सहरसा

 

लायंस क्लब सहरसा के द्वारा विशाल मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन शनिवार को सहरसा कोर्ट के परिसर आयोजित किया गया। सहरसा डीएम डॉ श्रीमती शैलजा शर्मा , डिस्ट्रिक्ट जज विनोद कुमार शुक्ला , पुलिस कप्तान श्री राकेश कुमार , न्यायाधीश श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री सी एम झा शिवकुमार बाबु , एवं सीजीएम विकास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया।

उक्त अवसर पर न्यायाधीशगन ने अपने भाव को स्वास्थ्य के प्रति लोगों को व्यक्त किया, वहीं अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह के साथ-साथ तमाम अधिवक्तओं ने लायंस क्लब सहरसा को दिल की गहराई से धन्यवाद दिया। लायंस क्लब सहरसा के अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश यादव, लायन कुणाल गौरव, रंजन प्रियदर्शी, ओम प्रकाश चौधरी, लायन मनोज ठाकुर , संजय चौधरी, अर्जुन चौधरी ,अविनाश कुमार ,अमित कुमार एवं निदेशक लाइन तरुण कुमार एवं अजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर अपना बहुमूल्य समय दिया जिससे सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

मुख्य रूप से लायन डॉ रजनी रंजन, डॉ अवनीश कर्ण , डॉ अतहर इकबाल, डॉ गणेश कुमार, डॉ अजय अजहर इकबाल , डॉ जयंत आशीष ,डॉ आनंद भारद्वाज, डा दिनेश कुमार एवं सहयोगी में विपुल सिंह, श्री गोपाल जी, अनिल कुमार, सौरभ कुमार ,रितिका कुमारी, धीरज कुमार ,मनखुश झा सहित अन्य ने स्वराज हॉस्पिटल लायंस क्लब को अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं : डॉक्टर रमन झा

लॉयन क्लब के सचिव रमन झा ने बताया कि आज स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल नही करने के कारण लोग अक्सर बीमाड़ पड़ते है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति योग करे और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। हालांकि स्वराज्य अस्पताल अक्सर स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति शिविर लगायेगी। अंत में उन्होंने कहा कि लॉयन क्लब के सचिव होने के नाते मैं सभी सहयोगियो को जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग दिया उनका ढेर सारा आभार व्यक्त करता हूँ।

Related posts

सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषाहार का मेनू निर्धारित…

Bihar Now

बेगूसराय में बेखौफ अपराधी, अपराधियों ने एक लड़की को मारी गोली,हालत नाज़ुक..

Bihar Now

सुशासन राज नहीं, बिहार में है “राक्षस” राज… मधुबनी कांड में पीड़ितों से मिल कर की आर्थिक मदद… पीड़ितों से मिलने के बाद तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तंज…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो