प्रभाष चंद्रा,सुपौल
सुपौल मंडल कारा में 1 दिन पहले जेल आई महिला की मौत देर रात हो गई । जेल में बंद विचाराधीन कैदी शान्ति देवी की मौत ने जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां मृतक के परिजन जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है वही परिजन इसकी न्यायिक जांच की भी मांग कर रहे है।
दरअसल महज 2 दिन पहले राघोपुर के देवीपुर पंचायत की रहने वाली शांति देवी को शराब तस्करी के आरोप में उत्पाद विभाग ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। चाय का दुकान कर गुजारा करने वाली शांति देवी के बेटे का कहना है की दुकान के बगल में किसी ने शराब की बोतले रखकर उसे फंसा दिया और उत्पाद विभाग ने उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जेल जाने के बाद जेल प्रशासन के द्वारा प्रताड़ित किए जाने या समय से खाना नहीं दिए जाने के कारण उसकी मां की मौत हो गई उसके बेटे का का स्पष्ट रूप से कहना है कि वह शराब की तस्करी में नहीं लगा है लेकिन उत्पाद विभाग ने उसकी मां को जबरन गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि कल शाम साढ़े छौ बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई इसके बाद अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई इधर शब की जांच कराने के लिए उसे पीएमसीएच भेजा जा रहा है।जिसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि महिला बंदी की मौत कैसे हुई।