शराब बंदी को सफल बनाने की लाख कोशिशों के बावजूद शराब माफियाओं और शराब पर लगाम लगाना असफल साबित हो रहा है.. ताजा मामला सीतामढ़ी से है, जहां कबाड़ व्यवसाई की आड़ में शराब कारोबार चल रहा था, जिसका पर्दाफाश उत्पाद विभाग की टीम ने की है..उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के बड़े खेप को पकड़ा है.. पुलिस ने 2ट्रक शराब और एक पिकप जब्त किया है..
जानकारी के मुताबिक, जिले के नानपुर के बुद्धनगर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप बरामद की है..
निशा कुमारी, बिहार नाउ, सीतामढ़ी…