Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

” JNU में छात्रों पर हमला नहीं, देश के संविधान पर हुआ है हमला “

Advertisement

जेएनयू मामले में जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय सरकार पर जमकर हमला बोला है.पप्पू यादव ने जेएनयू मामले की निंदा करते हुए कहा कि हमला जेएनयू के छात्रों पर नहीं, देश के संविधान पर किया गया है..

पप्पू यादव ने कहा कि हमला उस संविधान पर है, जहां न्याय के साथ सबको जीने का अधिकार मिला है। लेकिन अब हमें न्याय के लिए निकलना होगा और उन गुंडों का मुकाबला करना है, जिसके पीछे सरकार खड़ी है। कल की घटना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।

Advertisement

बता दें कि रविवार शाम कुछ नकाबपोशों ने जेएनयू में घुसकर छात्रों और शिक्षकों के जमकर मारपीट की.. तकरीबन 2 घंटों तक जेएनयू कैंपस रणक्षेत्र बना रहा.. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि चंद कदमों पर स्थित वसंत कुंज पुलिस स्टेशन को मौके वारदात पर पहुंचने में 2 घंटों से ज्यादा का वक्त लग गया ??

संजीव जस्रौटीया, दिल्ली ब्यूरो हेड, बिहार नाउ

Related posts

दरभंगा में हिंसक झड़प के खिलाफ हल्लाबोल, सड़कों पर उतरे दवा व्यवसायी….

Bihar Now

मत भजढदढण

Bihar Now

स्वास्थ्य मंत्री जी ! एक पति की वेदना को सुनिए… ब्लैक फंग्स पीड़ित पत्नी की इलाज के लिए लगा रहा गुहार, सुनने वाला कोई नहीं… 3 दिनों से IGIMS का काट रहा चक्कर, मरीज नहीं हुए भर्ती, हालत नाजुक… जिम्मेदार कौन ?

Bihar Now