बेगूसराय में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सी ए ए और एनआरसी के विरोध में नारेबाजी की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा पिछले कई महीनों से कई ऐसे कानून लाए गए हैं जो जनविरोधी और संविधान का हनन करने वाला है और कांग्रेस इस बात का विरोध करती है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि आजादी के वक्त वर्ष 1947 में जिन्होंने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता माना और जो भारत में रहे वह भारतीय हैं। और जिन्होंने जिन्ना को राष्ट्रपिता माना और पाकिस्तान चले गए वह पाकिस्तानी हैं । इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को पुष्प गुच्छ देकर देकर सम्मानित भी किया ।
धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय…