कटिहार में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़
कोढ़ा/कटिहार | कोढ़ा थाना क्षेत्र की पंचायत चेथरियापीर के छोटी परमान गांव के पास शनिवार शाम बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश भागने में सफल रहा। सूचना पर कटिहार एसपी विकास कुमार और पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा, सदर डीएसपी पूर्णिया तथा कई थानों के थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है…
मरंगा थाना क्षेत्र में हत्याकांड में शामिल कुख्यात सुनील यादव का पीछा करते हुए पूर्णिया पुलिस कोढ़ा पहुंच गई। सूचना पर कोढ़ा, पोठिया, बरारी पुलिस भी पहुंच गयी। सुनील पुलिस से घिरता देख एनएच पर बाइक लगाकर मकई खेत में घुस गया। बदमाश द्वारा फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड गोलियां चलायी। दोनों जिलों के एसपी के नेतृत्व में बदमाश को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया गया।
बी एन सिंह पप्पन, क्राइम हेड, कोसी प्रक्षेत्र, बिहार नाउ