23 गाडियां,90 फायर कर्मियीं की टीम मौके पर….
डेढ़ घण्टे से चल रहा है फायर फाइटिंग का काम…
वेस्ट दिल्ली के मायापुरी फेस–2 इलाके में स्थित जूता बनाने की फैक्ट्री में आग शाम अचानक आग लग गई है.
फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि जहां आग लगी है, वहां तक पहुंचने के लिए तंग रास्ते से होकर फायर की गाड़ियों को जाना पड़ रहा है. जिसकी वजह से आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
फायर कंट्रोल रूम को शाम 5:02 पर आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर फायर की टीम पहुंच गई है. आग बुझाने का काम चल रहा है. आग के इस घटना में अभी किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल 90 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की टीम और 23 गाडियां आग बुझाने में लगी हुई है…
संजीव जस्रौटीया, बिहार नाउ, दिल्ली