बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने मामूली विवाद को लेकर एक ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चक कस्वा की है । मृतक की पहचान हुसैनी चक निवासी मोहम्मद अकरम के पुत्र मोहम्मद तौकीर के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है तौकीर जिस वक्त अपने रिक्शा को लेकर लौट रहा था उसी वक्त किसी से उसका मामूली विवाद हुआ जिसके बाद आरोपियों ने मोहम्मद तौकीर को गोली मार दी। आनन-फानन में मौजूद लोगों के द्वारा उसे स्थानीय पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद तौकीर को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
धनंजय झा बिहार नाउ बेगूसराय