बेगूसराय में रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए जिनमें दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के मिलन चौक की है । बताया जा रहा है कि बाघा निवासी हर-हर कुमार और प्रेम कुमार अपनी बाइक से लौट रहा था इसी दौरान सामने से आ रही ऑटो से उसकी टक्कर हो गई जिसमें हर हर और प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उसका एक अन्य साथी भी घायल हो गया । खासकर मूर्ति विसर्जन को लेकर अभी सड़कों पर भीड़ देखी जा रही है और इसी वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है ।
धनंजय झा बिहार नाउ बेगूसराय
ड़ि़ि