Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारराजनीतिराष्ट्रीय

आप सांसद ने अपने कोष से 40 मजदूरों को प्लेन से लाया पटना, 180 मजदूरों को आज प्लेन से भेजेंगे पटना…

Advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के बीच प्रवासी मजदूरों का अपने राज्य आना शुरू हो गया। कुछ प्रवासी मजदूर लॉक डाउन में ही दूसरे राज्यों से अपने राज्य पैदल साइकिल और अन्य वाहनों से किसी तरह आने लगे ।इसी बीच केंद्र सरकार ने करीब 2 महीने बाद लॉक खोलने का फैसला लिया और लोगों के लिए हवाई यात्राएं और रेल सेवा सुचारू ढंग से चलाने का प्रयास करने लगी। बुधवार की शाम ऐसे ही कुछ मजदूरों को लेकर दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पटना पहुंचे

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में 2 महीने के लंबे लॉक डाउन की वजह से उत्पन्न हुई व्यवस्था को आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया.. कारखानों में ताले लग गए लोगों की रोजी रोटी पर सवाल उठने लगा.. ऐसे में वैसे लोग जो दूसरे राज्यों में कमाने गए थे अपने राज्य लौटने को बेताब हुए। केंद्र सरकार ने करीब 2 महीने के लॉक डाउन के बाद धीरे धीरे व्यवस्था को सामान्य करने की कोशिश भी करनी शुरू कर दी इसी दौरान हवाई सेवाएं और रेल सेवाओं का परिचालन भी शुरू हो गया इस स्थिति में दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी एक सराहनीय कदम उठाने की कोशिश की दिल्ली में फंसे 40 से 50 मजदूरों को संजय सिंह बुधवार की शाम पटना के जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेकर पहुंचे। अपने घर वापसी को लेकर जहां मजदूर खुश मजदूरों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी वही वह संजय सिंह कि इस उदारता के लिए उनका धन्यवाद भी दे रहे थे
वही संजय सिंह ने बताया कि सांसद निधि से एक सांसद को 34 बार फ्लाइट से यात्रा का मौका मिलता है इसी इसी का उपयोग करते हुए आज मैंने अपने प्रवासी मजदूर भाइयों को लेकर पटना पहुंचा । आपको बता दें कि एक सांसद अपने साथ कितने भी लोगों को लेकर यात्रा कर सकता है इसी का मैंने उपयोग किया..कल एक चार्टर्ड विमान द्वारा 180 हमारे प्रवासी मजदूर भाई कल शाम पटना आएंगे

Advertisement

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आप सांसद ने कहा कि सत्ताधारी दल द्वारा गरीब मजदूरों पर अत्याचार हो रहा है। सांसद ने आगे कहा कि हम नहीं भूल सकते बिहार के मुजफ्फरपुर की वह घटना जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी मां के मृत शरीर से चादर हटा रहा था हम यह भी नहीं भूल सकते कि 80 लोगों की जाने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गई हैं और 40 से ने अपना रास्ता भूल गई आखिर सत्ता के शीर्ष पर बैठे प्रतिष्ठित गरीब मजदूरों का मजाक इस तरह नहीं उड़ा सकते..

महीप राज, बिहार नाउ, पटना

 

Related posts

सीतामढ़ी में अंधाधुंध फायरिंग, मॉर्निंग वॉक के दौरान पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

Bihar Now

बिहार में ‘ब’हार है,अपराधियों की “जयजयकार” है ! … अपराधियों ने थानेदार को मारी गोली, पुलिस महकमे में हड़कंप…

Bihar Now

ऑक्सीजन की कमी की वजह से NMCH के अधीक्षक खुद को “पद” से हटाने की लगा रहे गुहार…क्या इसी तैयारी के साथ कोविड से लड़ेंगे सीएम साहब ?…

Bihar Now