Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

राजेन्द्रनगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर सहित पूर्व मध्य रेल के 5 स्टेशनों पर मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा…

Advertisement

हाजीपुर: यात्रियों को जल्द ही स्टेशनों पर उच्च कोटि की सुविधा मिलने लगेंगी । रेल भूमि विकास प्राधिकरण (Rail Land Development Authority) द्वारा रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है । पूर्व मध्य रेल के राजेन्द्रनगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय एवं सिंगरौली सहित कुल 05 स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधा मुहैया करायी जाएगी । रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आर.एल.डी.ए.) द्वारा स्टेशनों के पुनर्विकास से जुड़े ये कार्य पीपीपी (पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप) मोड पर पूरे किए जाएंगे । रेलवे के इस कदम से यात्री सुविधा के विकास में काफी गति आएगी । विदित हो कि रेल भूमि विकास प्राधिकरण रेल मंत्रालय के अधीन एक सांविधिक प्राधिकरण (Statutory Authority) है ।

स्टेशनों को विश्वस्तरीय रूप देते हुए स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशनों को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी । स्टेशनों पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगा साथ ही प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े । प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने/जाने में यात्रियों को सुविधा हो । इससे वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होँगे ।

Advertisement

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से बचने के लिए प्लेटफार्मों पर पर्याप्त कोंकोर्स का प्रावधान होगा । इन स्टेशनों पर आने वाले यात्री कैटरिंग, वाशरूम, पेयजल, एटीएम, इंटरनेट जैसी उच्चस्तरीय बुनियादी सुविधा का लाभ ले पाएंगे । पार्किंग एरिया में बढ़ोत्तरी करते हुए स्टेशन को जोड़ने वाले शहर के दोनों छोर को एकीकृत करते हुए सार्वजनिक/निजी परिवहन प्रणाली को विकसित किया जाएगा । प्लेटफार्म पर यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नही हो, इसके लिए प्लेटफार्मों पर पार्सल का मुवमेंट पूर्णतः निशिद्ध रहेगा । ट्रेन से उतरकर होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए कम दर पर होटल की सुविधा मुहैया होगी साथ ही स्टेशन को चिकित्सा सुविधा से युक्त किया जाएगा ।

 

 

 

राााा

Advertisement

Related posts

बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचीं ममता बनर्जी, बैठक से पहले लालू यादव से की मुलाकात …

Bihar Now

लालू यादव ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कहा – जल्द लौटेंगे पटना…

Bihar Now

RJD को बड़ा झटका,5MLC ने छोड़ी पार्टी,थामा जेडीयू का दामन…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो