Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधटैकनोलजीटॉप न्यूज़फ़ैशनबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

दरभंगा में केस वापस नहीं लेने पर एक बालक की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया ?…. बदमाशों में “खाकी” का खौफ खत्म क्यों ?

Advertisement

दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के गोढयारी पंचायत के ग्राम लावा लावा टोल मे उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक 09 वर्षिय बालक की लाश उसी के झोपड़ी में लटकी हुई मिलीं,सूचना मिलने पर स्थानिय बिशनपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया, मृतक बालक सचीन कुमार की मां जानकी देवी ने मौके पर पहुंची पुलिस को दिये आवेदन मे आरोप लगाया है कि

इनका पुत्र सचिन कुमार उम्र क़रीब 09 वर्ष दिनांक 13/10/2020 दिन मंगलवार की शाम को अपने घर से खेलने के लिए निकला जो देर शाम अंधेरा होने तक नही लौटा तो इन लोगों ने अपने सचीन की तलाश करना शुरू किया इसका क्रम मे उनके पड़ोसी उत्तम पासवान के घर के पीछे वादनी जानकी देवी का एक झोपड़ी है उसी दिशा से उनके पड़ोसी उत्तम पासवान,किशोरी पासवान,दोनो पिता महेश पासवान,छोटु पासवान,मिथिलेश पासवान दोनो पिता किशोरी पासवान,अभिषेक पासवान पिता उत्तम पासवान,अमरनाथ पासवान पिता राम दयाल पासवान ,ईन्दरा देवी पति उत्तम पासवान,बारी बारी से आये इसी पर शक होने पर जब परिवार के लोग उक्त झोपड़ी में गये तो सचीन कुमार झोपड़ी के बनेरी से लटका हुआ था,मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने उक्त बालक का अपहरण कर पहले कहीं और हत्या की उसके बाद शव को उनके झोपड़ी में लाकर फंदे से लटका दिया,मृतक की मां जानकी देवी ने हत्या का कारण बिशनपुर थाना काण्ड संख्या 77/2020 बता रही हैं जो मुकदमा आरोपी उत्तम पासवान और उनकी पत्नी और अन्य लोगों के विरुद्ध न्यायालय मे लम्बित है जिसे उठाने के लिए उक्त आरोपियों के जरिए बार बार धमकी दी जा रही थी ,और मुकदमा नही उठाने पर वादनी के पुत्र का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी जा रही थी,घटना के बाद आरोपी लोग घर से फ़रार बतायें जा रहे हैं। परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है,जानकी देवी के दो पुत्रों मे से सचिन सबसे छोटा पुत्र था ।गांव वालों के अनुसार आरोपी लोग मृतक की मां को डायन कहकर प्रताड़ित करता था जिसमे दो माह पहले मृतक के साथ आरोपियों ने मारपिट भी किया था जिस को लेकर वादनी जानकी देवी पति रंजीत पासवान ने मुकदमा किया था जो न्यायालय मे लम्बित है।

Advertisement

राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा

Advertisement

Related posts

मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ महिला नेत्री ने दायर की परिवाद पत्र, सार्वजनिक सभा में मंत्री द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का है आरोप… 

Bihar Now

याद किए गए पूर्व सांसद भोला बाबू, धूमधाम से मनाई गई पुण्यतिथि…

Bihar Now

Breaking : RJD समर्थकों का आगजनी कर रोड जाम, राजद प्रत्याशियों के हार के बाद आक्रोशित…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो