Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारबॉलीवुडब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरमतोराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कपड़े नहीं, BJP के झंडे से बदन ढ़कने वाला बीजेपी का सबसे बड़ा भक्त का असामयिक निधन… 48 घंटें के बाद भी पीड़ित परिवार का सुध लेने वाला कोई वरिष्ठ बीजेपी नेता नहीं…क्या यही भक्ति का परिणाम है ?…

Advertisement

बीजेपी एक ऐसी पार्टी जो भक्ति के नीवं पर और  अपने भक्तों को पार्टी के अंदर सबसे ज्यादा तरजीह देने का दावा करती है लेकिन एक ऐसा वाकया सामने आया है जो बीजेपी पार्टी के इस दावों पर सवालिये निशान खड़े कर दिए हैं…

कपड़े नहीं, अपने बदन को पार्टी के झंडे से ढ़क कर पार्टी का रुट लेवल पर आवाज बुलंद करने में सहयोगी रहा संतोष झा की असामयिक मौत हो गई है… लेकिन 3 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीड़ित परिवार का सुध लेना मुनासिब नहीं समझा… जबकि दरभंगा  के शहरी विधायक व सांसद दोनों बीजेपी के ही हैं…

Advertisement

हालांकि कुछ स्थानीय कार्यकर्ता आदित्य मन्ना, बीजेपी नेता सुशील चौधरी और आरजेडी के वरिष्ठ नेता अमरनाथ गामी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए 11000 की आर्थिक मदद की है…

पीएम मोदी के ज्यादातर सभाओं में संतोष झा आकर्षण का केंद्र बनते थे। कैमरे की नजर उनसे बच नहीं सकती थी। अचानक ही उनके जाने के बाद इस दृश्य की काफी कमी खलेगी। जब संतोष झा, हाथ में केतली लेकर जय श्रीराम…हर-हर मोदी…घर-घर मोदी का नारे लगाते थे तो पूरा माहौल जोशीला हो जाता था। सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते थे।

बिहार में जब भी चुनावी सभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते थे तो संतोष खासतौर से उसकी तैयारी करते थे। 2014 से शुरू हुआ सिलसिला 2020 तक चला। इस दौरान दरभंगा के संतोष झा ने एक अलग पहचान बनाई। चुनावी रैलियों में संतोष के लिए ‘रैली मैनेजर्स’ खास जगह तय करते ताकि कैमरे को उन्हें ढूंढने में ज्यादा मशक्कत न करना पड़े। नारेबाजी से माहौल में भरपूर जोश भरा रहे।
मगर अब मोदी के सबसे बड़े फैन संतोष इस दुनिया में नहीं रहे। नरेंद्र मोदी के जनसभाओं में आकर्षण का केंद्र बनने वाले संतोष झा ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुधीर, जो सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन हैं, उनसे सीखकर मोदी के फैन संतोष झा भी कपड़ा नहीं पहनते थे। संतोष अपने पूरे बदन को बीजेपी के झंडे से रंग कर ढंकते थे।

पीएम की रैलियों और जनसभाओं के लिए के लिए संतोष कठिन परिश्रम करते थे। घंटों पहले से अपने शरीर की पेंटिंग कराने के बाद उसपर कमल फूल का छाप उकेरते थे। इसके बाद जब हाथ में केतली लेकर वो किसी चीज के सहारे भीड़ के उपर नजर आते थे तो अचानक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते थे। बदन पर बीजेपी का झंडा और हाथ में चाय की केतली देखकर लोग काफी खुश होते थे..

संतोष झा दरभंगा के रहने वाले थे। भरण-पोषण के लिए टैम्पू चलाते थे। मगर मोदी की रैली को मिस नहीं करते थे। मुजफ्फरपुर के रहनेवाले और सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर को संतोष अपना आदर्श मानते थे। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति अपने जुनून के बारे में संतोष ने कहा था कि ‘मैं 2013 से मोदी जी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैंने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, मैं हर जगह चाय-केतली लेकर घूमता रहूंगा। अब मेरी इच्छा पूरी हो गई है। फिर भी उनकी सभी रैलियों में पहुंचता हूं।’
संतोष के निधन से पूरे इलाके में गम का माहौल है। संतोष झा की मौत की वजह साफ नहीं है। संतोष झा के निधन के बाद उनके घर में मातम का माहौल है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 5 साल और 3 साल की दो पुत्रियों के साथ पत्नी को बिलखता छोड़ गए।

राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा

Related posts

हम लोग कलम बांट रहे हैं, कुछ लोग तलवार बांटते हैं… नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान बोले तेजस्वी यादव, यह चट,पट और झट वाली सरकार है …

Bihar Now

बिहार कैबिनेट की बैठक में लगी 13 एजेंडों पर मुहर…

Bihar Now

जेडीयू के प्रदेश सचिव ने मंत्री अशोक चौधरी को दी बधाई, कहा – अशोक चौधरी जी के मार्गदर्शन में झारखंड जेडीयू इकाई बनेगा और सशक्त …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो