Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीयहॉलीवुड

BJP MP राजीव प्रताप रुढ़ि के घर रखे मिले दर्जनों एम्बुलेंस… पप्पू यादव ने मारा धाबा.. सांसद निधि से खरीदे गए हैं सारे एम्बुलेंस…

Advertisement

छपरा-  पूर्व सांसद सह जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने सारण जिला के अमनौर में स्थापित विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र के भवन में पहुँच वहाँ मौजूद दर्जनों एम्बुलेन्स के जनता को समर्पित नही किये जाने पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।

पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा क्या इसका जवाब देंगे। हम बता दें कि पटना से सिवान जाने के क्रम में छपरा के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि के पैतृक गाँव मे उनके सांसद कोष से पंचायत एम्बुलेंस सेवा योजना के तहत दर्जनों एम्बुलेन्स को खरीद कर उसे विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र के परिसर में रखे जाने की सूचना पर जाप अध्यक्ष वहाँ पहुंचे और टेंट तिरपाल से घेर कर रखे गए एम्बुलेन्स को कोरोना काल मे सदर अस्पताल में नही दिए जाने और कोरोना काल मे एम्बुलेंस के लिए तड़पते तरसते लोगो को उपलब्ध नही कराए जाने को अपराध करार देते हुए जाँच की माँग की

Advertisement

बता दें कि एक निजी न्यूज चैनल पर कोरोना संकट पर परिचर्चा करते हुए जब पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने सात  वेंटीलेटर निजी कोष से खरीद कर रखा है और जब जरूरतमंद जनता उनसे संपर्क कर मदद की गुहार लगाती है तो वह उसे भेंटीलेटर देते हैं और रेमडेसीवीर इंजेक्शन भी उन्होंने कालाबाजारियों से खरीद कर रखा है जिसको वह मरीजो की मदद करते हैं पर परिचर्चा में शामिल भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भेंटीलेटर को घर मे रखने को अपराध घोषित करते हुए कहा कि जितनी जल्दी हो बचे हुए भेंटीलेटर को सरकार को सौंप देने को कहा था जिसपर पप्पू यादव ने इनकार कर दिया । परिचर्चा के अगले ही दिन पप्पू यादव अमनौर पहुंचते हैं और वहां छुपा कर रखे गए एम्बुलेंस को लेकर स्थानीय सांसद और संबित पात्रा से सवाल किया कि यह क्या है जब कोरोना महामारी से जनता त्राहिमाम कर रही है चारो तरफ लाशों के अंबार लगा हुआ है उस समय मे आखिर इन एम्बुलेंसों को क्यो नही जनता को समर्पित किया गया। सांसद निधि से खरीदे गए एम्बुलेंस को निजी तौर पर इस्तेमाल करना कहाँ तक उचित है। निजी संपत्ति की तरह एम्बुलेंस का इस्तेमाल संसदीय आचरण के विरुद्ध है।

Related posts

JDU विधायक का अजीबोगरीब कारनामा !… मौत के बाद मुआवजे की मांग पर अड़े परिजनों को जड़ा थप्पड़ ….

Bihar Now

महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा; महाराष्ट्र के विधायकों के एक दल से दूसरे दल में जाने से समर्थकों पर नहीं पड़ेगा असर…

Bihar Now

Exclusive: लॉक डाउन के दौरान अंधाधुंध फायरिंग से सीतामढ़ी में सनसनी , एक व्यवसाई को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो