Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरमतोराजनीतिराष्ट्रीय

ठेले पर बिहार सरकार का “सिस्टम ” !… कूड़े ढ़ोने वाले ठेले पर शव को पहुंचाया गया श्मशान… नालंदा में कोरोना से हुई थी मौत…

Advertisement

कोरोना महामारी के इस दौर में सीएम के गृह जिले नालंदा के  मुख्यालय बिहार शरीफ से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है | जहां कोरोना  से मौत हुई व्यक्ति को नगर निगम के कूड़े ढोने वाले ठेले  पर रखकर अंतिम संस्कार के लिए शमशान पहुंचाया गया |

सबसे बड़ी बात यह है कि इस शव  को ढोने  के लिए वार्ड संख्या 8 के वार्ड पार्षद सुशील कुमार उर्फ मिट्ठू पर 16500 लेने का आरोप लगा है | इस संदर्भ में जलालपुर सेवा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर नालंदा के डीएम को पत्र भेजकर  मामले की जांच कराने की मांग की है | साथ ही नाजायज वसूली गई राशि और सरकारी सहायता को मृतक की पत्नी और मां को देने की मांग की है |

Advertisement

दरअसल जलालपुर मोहल्ले के मनोज कुमार की मौत कोरोना से हो गई थी उसके बाद मोहल्ले वासियों ने वार्ड पार्षद को बुलाया वार्ड पार्षद ने बताया कि नगर निगम ने कमेटी का गठन किया है | उसमें निर्णय लिया है कि किसी की भी मौत होती है तो उसे उठाने के लिए 22000 नगर निगम लेगा जब लोगों ने अनुरोध किया तब जाकर वार्ड पार्षद सुशील कुमार उर्फ मिठू ने 16500 शव  उठाने के एवज में ले लिया और कूड़ा ढूंढने वाले नगर निगम के ठेले पर दो सफाई कर्मी के साथ शव को शमशान भेज दिया | इधर दूसरी तरफ बिहार शरीफ नगर निगम की उप महापौर शर्मीली परवीन का कहना है की निगम के द्वारा इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया | निगम की जिम्मेवारी है शव का संस्कार करवाना  और इस दायित्व को निगम बा खूबी निभा रहा है |

Related posts

बिहार में कोरोना से रोहतास के एक और शख्स की मौत…

Bihar Now

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, 5.8 थी तीव्रता….

Bihar Now

पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध के फासले को‌ कम करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो