Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

Breaking : बिहार में सियासी हलचल तेज… मांझी से उनके आवास पर मिलने पहुंचे तेजप्रताप यादव… क्या बिहार की सियासी फिजाएं बदलेगी ?…

Advertisement

लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार, मांझी सहित कुशवाहा ने बधाई दी है.. लेकिन इस मौके पर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है.. पिछले चंद दिनों से मांझी बीजेपी पर हमलावर है लेकिन इसी बीच तेजप्रताप यादव अचानक मांझी से मिलने उनके आवास पहुंच गए…तेजप्रताप यादव की बंद कमरे में मांझी से मुलाकात कयासों को जन्म दे दिया है…

तेज प्रताप ने बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं, जिसके बाद बिहार में नए सियासी समीकरण की कयास लगने शुरू हो गए हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।मांझी ने क्या कहा, सुनिए…

Advertisement

इससे पहले राजद कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप ने मांझी को लेकर कहा था कि अगर उनका एनडीए में मन डोल रहा है तो हमारा दरवाजा खुला है, वह यहां आ सकते है। तेज प्रताप ने मांझी को सीधा राजद के साथ आने का ऑफर दिया था। इसके बाद वह सीधे जीतन राम मांझी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए। जहां दोनों नेताओं के बीच वार्ता होने की बात सामने आई है।

पिछले कुछ समय से जीतन राम मांझी लगातार बिहार सरकार और भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। जिसके कारण सरकार को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार मांझी खुलकर राजद का समर्थन कर चुके हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सबसे पहले बधाई दी है, इसके बाद जातिगत जनगणना को लेकर भी उन्होंने तेजस्वी यादव का समर्थन किया था। अब जिस तरह के मांझी राजद के पक्ष में बयान दे रहे हैं उसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में यह कह जा रहा है कि मांझी की नैया अब एनडीए को छोड़ राजद के तट पर पहुंचने वाली हैं ..

Related posts

बाबा नागार्जुन की पुण्यतिथि पर बाबा के पैतृक गांव में कवयित्री सम्मेलन का आयोजन, पत्रकार संतोष झा सहित कई गणमान्य रहे मौजूद…

Bihar Now

चुनाव के बीच पूर्णिया में अपराधियों का तांडव, अनिकेत सिंह के भाई बेनी सिंह को उतारा मौत के घाट ..

Bihar Now

बेकाबू अपराध को ले भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिल सौंपा ज्ञापन 

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो