Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य आज, घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…

Advertisement

डॉग और एंटीमाइंस डिलेटिंग मीटर से सभी घाटो की हुई जांच।

मुंगेर में आस्था का महापर्व छठ पूजा में गंगा के घाटों पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्ध्य देंगे लोग जिसमे जिलाप्रशासन की ओर से सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम मुंगेर के गंगा तट बबुआ घाट,काष्ठरणी घाट,जहाज घाट,सोझी घाट,कंकड़ घाट,बेलवा घाट,हेरुढ़ियार घाट मोहली घाट और भी कई घाटो पर आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्ध्य देंगे श्रद्धालु सभी घाटो की विशेष निगरानी रखी जा रही है सभी घाटो पर वाच टावर लगाया से पुलिस बल निगरानी करेंगे सभी घाटो को डॉग और एंटीमाइंस डिलेटिंग मीटर से सभी घाटो की जांच की जा रही है ।गंगा तट से आधे किलोमीटर पहले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है,वही गंगा तट से लेकर पूरे शहरों में लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ।भीड़ को नियंत्रण करने के लिए हरेक चौक पे और गंगा घाटों पर दंडाधिकारी के साथ भाड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
वही घाटो की जांच करते स्वयम दस्ता के अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा महापर्व छठ को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुंगेर के गंगा घाटो की बिसेष जांच की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं की किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए हमलोग लगभग मुंगेर के सभी घाटो की बारीकी से जांच कर रहे है डॉग और एंटीमाइंस डिलेटिंग मीटर से सभी घाटो की हुई है जांच।
इधर मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मुंगेर वासियों से अपील करते हुए कहे शहर के लोग अपने घरों में छठ पर्व का अर्ध दे किउंकि कोरोना बीमारी को मद्देनजर रखते हुए यह पर्व मनाए थोड़ी सी चूक से बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है।मगर श्रद्धालुओं के मद्देनजर रखते हुए गंगा घाटों पर पूरी इंतजाम जिला प्रशासन ने कर रखी है ।

Advertisement

मनीष, बिहार नाउ, मुंगेर..

Advertisement

Related posts

Big Breaking : बिहार में बेखौफ अपराधी, सरेआम दो लोगों को मारी गोली,हालत नाज़ुक…

Bihar Now

अलर्ट मोड में मधुबनी पुलिस, रात को SP खुद करते है पेट्रोलिंग…

Bihar Now

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष चिकित्सक के तमाम पदों के लिए परिणाम जारी, कुल 2901 अभ्यर्थियों का चयन…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो