Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीबिहारराष्ट्रीय

DM ने दीप प्रज्ज्वलित कर की सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 की शुरुआत..

Advertisement

दरभंगा,

सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 की शुरुआत हायाघाट प्रखण्ड के चन्दनपट्टी पंचायत के आँगनवाड़ी केन्द्र संख्या – 77, रघुनाथपुर में जिलाधिकारी राजीव रौशन के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सर्वप्रथम 03 माह की गर्भवती महिला रिजवाना खातून को जिलाधिकारी के कर कमलों से आई.एफ.ए की 180 गोली एवं अजय मंडल के 01 माह का पुत्र अक्षत राज को पोलियो का खुराक पिलाकर एवं टीकाकरण कार्ड प्रदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण बहुत बच्चें एवं गर्भवती महिला नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, वे इस कार्यक्रम के तहत अवश्य अपना टीकाकरण करावें। इसके साथ ही उन्होंने सभी जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों को सच्चे मन से टीकाकरण को बढ़ाने में अपना सहयोग देने को कहा। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा, ताकि बच्चे को बारह जानलेवा बीमारी से एवं गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व एवं पश्चात जाँच कर उनका जिंदगी बचाया जाए। फिलहाल दरभंगा जिला का टीकाकरण 62 प्रतिशत तक है, तीन महीने के अंदर 95 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।
कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्र में कुल 522 सत्र स्थलों पर जन्म से दो साल तक के 12,185 बच्चें एवं कुल 1,885 गर्भवती महिला को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 03 चक्र में चलाया जाएगा यथा – प्रथम चक्र 07 मार्च से 13 मार्च, द्वितीय चक्र 04 अप्रैल से 10 अप्रैल तक तथा तृतीय चक्र 02 मई से 08 मई तक चलाया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि इस अभियान की सफलता हेतु सभी सत्र स्थलों के पोषण क्षेत्र में घर-घर घूमकर गर्भवती एवं बच्चों का सर्वे का कार्य करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं आँगनवाड़ी सेविका का प्रशिक्षण भी पूरा करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय
पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक कार्यदिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु विस्तृत संचार योजना बनायी गयी है, साथ ही विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यमों का प्रयोग किया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से जिला स्तर तक लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार गतिविधि जारी है।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधि, पंचायती राज के प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, धर्मालंबी से अनुरोध किया गया कि इस अभियान को सफल बनाए तथा- बारह जानलेवा बीमारी यथा – पोलियो, टी.वी, टेटनेस, न्यूमोनिया, खसरा, रूबैला, जापानी इंसेफेलाइटिस, डायरिया, काली खाँसी, गोलघोटू, हेपटाइटिस बी, हीव से बच्चों का जिंदगी बचाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि सभी आँगनवाड़ी सेविका नियमित टीकाकरण को बढ़ाने में अपना सहयोग देना सुनिश्चित करें एवं एक महीने के अंदर अपने अपने केंद्र के अंतर्गत सभी लक्षित का टीकाकरण करवाएं अन्यथा उचित करवाई की जाएगी।
मौके पर उपस्थित मुखिया ललिता कुमारी ने सभी पदाधिकारियों को पाग एवं चादर से सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हायाघाट डॉक्टर पंचानन्द द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हायाघाट, अंचलाधिकारी हायाघाट, यूनीसेफ के एस. एम.सी. शशिकांत सिंह एवं ओंकार चन्द्र, डी.एम.ओ डॉ. जय प्रकाश, डी.पी.एम. विशाल सिंह, एस.एम.ओ डॉ. सुधानन्द, वी.सी.सी.एम. पंकज कुमार झा, चाई प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी सेविका तथा बच्चे एवं गर्भवती माताओं के साथ-साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे

Advertisement

राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा

Related posts

कैदियों को ले जा रही पुलिस गाड़ी और ट्रक में जोरदार टक्कर, एक कैदी की मौत, 5 पुलिस के जवान घायल…

Bihar Now

शराब माफियाओं का बे’खौफ’ नजारा, सड़क जाम कर नशे में पुलिस के खिलाफ करते रहे नारेबाजी, मूकदर्शक बनी रही पुलिस !…

Bihar Now

बिहार : शिलान्यास पट पर बन कर तैयार हो गया सड़क,जमीनी हकीकत कुछ और !… सड़क निर्माण के पैसे कागजों पर डकार गए “सु”शासन राज के मुखिया जी, ग्रामीणों का आरोप….ऐसे मामलों की जांच कब तक ?….

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो