Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनबिहारब्रेकिंग न्यूज़

बिहार : जहरीली शराब का कहर !… दो लोगों की संदिग्ध मौत, दो‌ की हालत गंभीर…

Advertisement

खगड़िया जिले के अलौली थाना के अंबा गांव में 24 घंटे के अंदर दो युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है।आज फिर एक युवक शिवा सद की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है। परिवार बालो का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से उसके बेटे की मौत हुई है। बेटा शिवा सदा का जैसे ही तबियत बिगङा और उल्टी करने लगा तब मालूम हुआ कि वह जहरीला शराब पिया है

फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है। मृतक के पिता ने बताया कि दोनो लोग एक ही शराब बिक्रेता से शराब लेकर पिया था और दोनो की मौत हो गई है। बताते चले कि कल भी अंबा गांव में एक युवक दिलीप शाह की मौत हो गई थी और दोनो की मौत का बजह परिवार बाले जहरीली शराब के पीने से बता रहें हैं। लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ बताने की बात कह रही है। ह

Advertisement

स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो दो से तीन लोग की हालत गंभीर बनी हुई है और कहीं पर छूपकर इलाज करा रहे हैं। परिवार बाले जब प्राथमिकी दर्ज करबाने जाती है तो पुलिस तैयार नही होती है प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरीये पदाधिकारी के आदेश मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है। ह

पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की बात कह रही है लेकिन ग्रामीण इसे दिखावा मान रहे हें। मृतक के पिता की माने तो जहरीली शराब पीने की बजह से शिव सादा की मौत हुई है। वहीं समाजिक कार्यकर्ता की माने तो दो से तीन और लोग जहरीली शराब पीने से विमार है और पुलिस प्रशासन के डर से प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करा रहें हैं।दिलीप साह की कल मौत हुई थी..

स्थानीय ग्रामीण की माने तो पुलिस दबाब बनाती है की बिना पोस्टमार्टम के ही शव का अंतिम संस्कार कर दो। हांलाकि पुलिस शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी की बात तो कर रही है लेकिन मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट, खगड़िया, बिहार नाउ

 

 

 

 

Related posts

इस्लामपुर से पटना आ रही बस पलटी, 20 से ज्यादा यात्री घायल…

Bihar Now

पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म “सनक” 28 जुलाई को होगी रिलीज…

Bihar Now

अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी आर.के.यादव गिरफ्तार, नेपाल व भारत में दर्जनों मामलों में था वांछित ये अपराधी…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो