Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

ब्राह्मणों को लेकर महागठबंधन में बवाल !… जेडीयू ने RJD को चेताया, कांग्रेस ने दी नसीहत … कहा ऐसे नेता पर‌ कार्रवाई करे RJD…

Advertisement

बिहार में आरजेडी के नेता विवादित बयान देकर लगातार सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। RJD कोटे के मंत्री चंद्रशेखर, सुरेंद्र यादव और आलोक मेहता समेत अन्य नेताओं का विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है। बिहार में सत्ता की भागीदार बनी आरजेडी और जेडीयू कई बार विवादित बयानों को लेकर आमने-सामने भी आ चुके हैं लेकिन आरजेडी के नेता अपने बेतुके बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।

अब एक और आरजेडी नेता ने ब्राह्मणों को बाहरी बता दिया है। आरजेडी नेता के विवादित बयान पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जताई है और माफी मांगने को कह दिया है..

Advertisement

दरअसल, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी कोटे के मंत्री लगातार विवादित बयान देकर बिहार की सियासत को गर्म कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने के बाद से जो सिलसिला शुरू हुआ थमने का नाम नहीं ले रहा है।

चंद्रशेखर के बयान के बाद मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। इसके बाद मंत्री आलोक मेहता ने सवर्णों को लेकर विवादित बोल बोले। इसी कड़ी में आरजेडी के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव ने एक विवादित बयान देकर बिहार के सियासी पारे को बढ़ा दिया है…

आरजेडी केपूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा है कि भारत के ब्राह्मण समाज के लोग भारतीय नहीं हैं, बल्कि रूस और अन्य देश के रहने वाले हैं और भारत में आकर बस गए हैं। आरजेडी नेता ने दावा किया है कि डीएनए जांच से इसका हुआ है कि सभी रूस और दूसरे देशों से आए है। इनके आतंक के चलते वहां से इन्हें भगाया गया था। जिसके बाद ये सभी भारत आ गए। आरजेडी नेता के इस बयान पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जताई है..

जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि ऐसे घटिया बयान देने वालों पर आरजेडी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेता मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं। ऐसे नेता महागठबंधन की छवि को धूमिल कर रहे हैं, आरजेडी इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे हालांकि जेडीयू की इस गीदड़भभकी का आरजेडी पर कितना असर होता है, यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता। बता दें कि आरजेडी के कई नेता अबतक अनेकों विवादित बयान दे चुके हैं लेकिन उनपर कार्रवाई आजतक नहीं हो सकी है…

वहीं महागठबंधन के साथ कांग्रेस प्रवक्ता असीत नाथ तिवारी ने भी इस बयान की निंदा की है .. उन्होंने आरजेडी को ऐसे नेताओं पर लगाम लगाने की नसीहत देते हुए एक किताब गिफ्ट करने की बातें कही है …

 

Advertisement

Related posts

नरेंद्र मोदी जी, राजनीति शास्त्र के विद्यार्थी हैं हमलोग, नीति शास्त्र मत पढ़ाईए… आप कब देश‌ से‌ माफी मांगेंगे… पीएम मोदी से जेडीयू का सवाल ? …

Bihar Now

मुंगेर में प्रसाद खाने से बीमार हुए 60 लोग, गांव में कैंप कर रही डॉक्टर की टीम, कुछ लोगों की हालत गंभीर…

Bihar Now

सीतामढ़ी में अंधाधुंध फायरिंग, मॉर्निंग वॉक के दौरान पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो