Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारराजनीतिराष्ट्रीय

राजगीर मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश, पोस्टर्स‌‌ से तेजस्वी यादव गायब …

Advertisement

नालंदा: राजगीर में 18 जुलाई से राजकीय राजगीर मलमास मेला शुरू हो रहा है. इसकी तैयारी की जायजा लेने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे. सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री राजगीर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मलमास मेला शुरू होने के पूर्व यह दूसरी बार राजगीर निरीक्षण करने पहुंचे थे.

इसके पहले दो जून को मलमास मेले की तैयारी का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री राजगीर पहुंचे थे. वहीं, राजगीर में एक ओर मलमास मेले को लेकर जहां होर्डिंग और बैनर में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नजर आएं…वहीं तेजस्वी यादव की तस्वीरें कहीं नहीं दिखी …

Advertisement

राजगीर मलमास में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावे राजगीर स्थित सरस्वती नदी और वैतरणी नदी की उड़ाही कर घाटों का जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है.

वही, जिला प्रशासन के द्वारा भी लगातार मलमास मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. डीएम शशांक शुभंकर भी प्रतिदिन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.

बता दें कि राजगीर मलमास मेला एक महीने तक चलेगा. 33 कोटि देवी देवता राजगीर में ही प्रवास करते हैं, इसे लेकर देश के कोने-कोने से साधु संत शाही स्नान करने पहुंचते हैं. साधु संतों के आवासन के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है.

राजगीर आने वाले श्रद्धालुओं को पहली बार पीने के लिए शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए जगह जगह पर गंगाजल के नल की व्यवस्था की गई है. वहीं, मलमास मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार गंगाजल पीने के लिए मिलेगा, जिसका शुभारंभ भी आज नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. पूरे परिसर का मुख्यमंत्री ने घूम-घूमकर जायजा लिया…

Elite Institute

Related posts

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, बारात से लौट रही बस और ट्रक में टक्कर, 4 की मौत,एक दर्जन घायल

Bihar Now

लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, याचिका में बीमारी का दिया गया है हवाला…

Bihar Now

कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के निधन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने व्यक्त की शोक संवेदना, कहा – सदानंद जी के निधन से बिहार की राजनीति में एक युग का अंत हो गया…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो