Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी गई पटना लाठीचार्ज की रिपोर्ट, बीजेपी जांच टीम ने पुलिस के रवैये पर खड़े किए सवाल…

Advertisement

पटना में विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज की जांच के लिए गठित बीजेपी की केन्द्रीय टीम ने अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में बीजेपी की 4 सदस्यीय टीम की तरफ से काफी कुछ विस्तृत तरीके से बताया गया है।

बीजेपी की 4 सदस्यीय टीम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में ये बताया गया है कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस मैनुअल को दरकिनाकर कर कमर के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है। इसके साथ ही लाठीचार्ज में बुरी तरह जख्मी हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत चोटिल लोगों के नाम की भी जानकारी दी गई है…

Advertisement

जांच रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि पुलिस पहले ही यह मंशा बनाकर बैठी थी कि उन्हें बीजेपी के इस विधानसभा मार्च के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं को घेरकर पीटना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस लाठीचार्ज में 771 लोग जख्मी हुए हैं, जिनके नाम संलग्न हैं। वहीं, इस भगदड़ में ही जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत हो गई।

बीजेपी की जांच टीम द्वारा ये भी बताया गया है कि इस लाठीचार्ज के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस का रवैया संदिग्ध दिखा। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि विजय सिंह की हत्या को सरकारी तंत्र किस तरह स्वाभाविक मौत दिखाने के प्रयास में रही, लेकिन वह उस समय का वीडियो नहीं दिखा सकी, जब विजय सिंह जमीन पर गिरे थे। रिपोर्ट में उनके गीले होने, कपड़े फटे होने और गिरने के बाद मौत होने की बात कही गई है..

बता दें कि पटना में हुए लाठीचार्ज की घटना के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था। इस रिपोर्ट के आने के बाद की तरफ से अबतक कोई बयान नहीं दिया गया हैं। हालांकि माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट को PMO को भेजा जाएगा।

Elite Institute

Related posts

वोटर्स को बूथ तक पहुंचाने के लिए निजी वाहन का उपयोग, जेडीयू प्रत्याशी व मंत्री ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां..

Bihar Now

क्राइम से कराहता बिहार… मामूली विवाद में ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या …

Bihar Now

क्वरंटाइन सेंटर पर ड्यूटी के दौरान एक प्रधानाध्यापक की मौत को लेकर पूर्व JDU MLC की नीतीश सरकार से मांग, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए विशेष मुआवजा दे सरकार …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो