Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

दरभंगा में दो‌ पक्षों के बीच जबरदस्त बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल… SSP ने संभाला मोर्चा, सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम….

Advertisement

दरभंगा – मब्बी थाना क्षेत्र के शिबधारा स्थित बाजार समिति चौक पर मोहर्रम में झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया है। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया। एक पक्ष दूसरे पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया।

जिसे देख दूसरे पक्ष के लोग पथराव करने लगे। जिसमे आधे दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी को चोट आई। वही पथरबाजी की घटना में सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गए है। वही घटना की सूचना मिलते नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भाड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वही मामले की गंभीरता को देखते जिलाधिकारी राजीव रौशन तथा एसएसपी अवकाश कुमार खुद घटना स्थल पर पहुंचकर मोनिटरिंग कर रहे हैं।

Advertisement

वही मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि शिबधारा में मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ है। सूचना मिलने पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ सहित निकटतम सभी थाना को घटनास्थल पर भेजा गया था।

वही उन्होंने कहा कि नगर पुलिस अधीक्षक मौके पर शांति समिति के लोगो के साथ बैठक कर ही रहे थे कि कुछ असामाजिक तत्वों के लोग बैठक को भंग कर उपद्र करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षो के तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी। लेकिन अभी तक चोटिल होने या किसी के सामानों के नुकसान होने की कोई खबर नही है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

वही वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि हमलोग अभी सीसीटीवी फुटेज व कैमरा के फुटेज की मदद से असामाजिक तत्वों की पहचान कर रहे है। इस घटना में मब्बी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को थोड़ी चोट लगो है। वही उन्होंने कहा कि जिस जगह झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ है। वैसा नही होना चाहिए…

झंडा लगाने किसी भगवान या अल्लाह की भावना आहत नही होते। इससे दुष्टों की भावना ही आहत हो सकती हैं। दुष्ट इंसानों को हमलोग चिन्हित कर रहे है। यहां पर पहले भी रामनवमी के मौके पर भी झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसे सुलझा लिया गया था। आज जो लोग ऐसा किया है कोई न कोई बात हुई होगी। हमलोग अनुसंधान कर रहे है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करेंगे…

 

Elite Institute

Related posts

मैथिलानी समूह सखी बहीनपा का छठा स्थापना दिवस का आयोजन, बालगृह के बच्चों के बीच बांटा गया खाने पीने का सामान, कॉपी, कलम इत्यादि…

Bihar Now

बिहार में सातवीं बार, नीतीशे कुमार…तार किशोर प्रसाद व रेणु देवी ली उपमुख्यमंत्री की शपथ…

Bihar Now

मीडिया में खबर चलने के बाद पीड़िता के घर पहुंचे दरभंगा के सांसद, CBI जांच की मांग की… DGP व दरभंगा SSP से बात कर त्वरित कार्रवाई करने की अपील…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो