Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारराष्ट्रीय

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गांधी मैदान का आलाधिकारियों ने किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया गया जायज़ा…

Advertisement

पटना :  आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना कुमार रवि द्वारा आज गाँधी मैदान, पटना का निरीक्षण किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2023 की तैयारियों का जायज़ा लिया गया। स्थल पर ही उन्होंने समीक्षा बैठक भी की।

आयुक्त  रवि ने कहा कि 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। पूरी गरिमा एवं शान के साथ इसका आयोजन किया जाएगा। मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान, पटना में आयोजित होगा। निर्धारित मानकों के अनुसार इसकी तैयारी तीव्र गति से चल रही है।

Advertisement

आयुक्त द्वारा गाँधी मैदान में साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, आमंत्रण पत्र, विद्युत व्यवस्था, परेड एवं पूर्वाभ्यास, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, झांकियों का प्रदर्शन, विधि-व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की गई तथा अद्यतन तैयारी का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह एक फिक्स्ड टाईम-फिक्स्ड वेन्यु समारोह है।

अधिकारीगण निर्धारित मापदंडों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मौसम में ंपरिवर्तन यथा आँधी-तूफान एवं बरसात को ध्यान में रखकर सभी तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। नियमित पूर्वाभ्यास एवं ब्रीफिंग किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उद्घोषण कार्य हेतु उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। सभी कार्यक्रमों की सुदृढ़ एवं त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने टीम को अनवरत क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया है। सभी पदाधिकारी आपस में सार्थक समन्वय करते हुए तत्परता के साथ निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्यों को सम्पन्न करेंगे।

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आयुक् रवि के संज्ञान में गाँधी मैदान में की जा रही तैयारियों को लाया गया। उन्होंने बताया कि पूरे गाँधी मैदान को चार जोन में विभक्त करते हुए प्रत्येक जोन के लिए अपर जिला दण्डाधिकारी स्तर के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उनके देख-रेख में सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित की जा रही है।

1- बैरिकेडिंग- आयुक्त रवि द्वारा भवन कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि अनुमोदित नक्शा के अनुसार बैरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैरिकेडिंग सुदृढ़ रहनी चाहिए। गाँधी मैदान का समतलीकरण तथा इसके चहारदीवारी के सभी प्रवेश द्वारों की ठीक ढंग से मरम्मति की जाए। परेड निरीक्षण तथा झाँकियों के रास्तों एवं प्रवेश द्वारों में आवश्यकतानुसार ब्रीक पिचिंग की जाए।

2. बैठने की व्यवस्था- आयुक्  रवि ने कहा कि गाँधी मैदान में बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट रहेगा। नजारत उप समाहर्ता एवं अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था को निदेश दिया कि नयाचार के अनुसार योजनाबद्ध ढंग से बैठने की व्यवस्था की जाए। दीर्घा में आने-जाने के रास्ते पर सूचना एवं निर्देश की व्यवस्था की जाए ताकि सुलभता से सभी लोग अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर सकंे।

3. विद्युत व्यवस्था- नगर निगम तथा विद्युत कार्य प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग द्वारा गाँधी मैदान में विद्युत की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नगर निगम गाँधी मैदान के चारों ओर अवस्थित सभी हाईमास्ट लाईट को चालू हालत में रखेंगे।

4. संयुक्त परेड एवं पूर्वाभ्यास- परेड का नियमित रिहर्सल हो रहा है। यह दिनांक 13.08.2023 तक चलेगा। आयुक्त रवि ने कहा कि परेड में भाग लेने वालों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। लोक प्रसाधन एवं जन सुविधा की उत्तम व्यवस्था सदैव सुनिश्चित की जाए। रिहर्सल के दौरान पेयजल, चिकित्सा दल तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रहनी चाहिए। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग सभी वाटर हाईड्रेन्ट्स एवं नलों को चालू रखेंगे।

5. सफाई व्यवस्था- पटना नगर निगम द्वारा समारोह के पूर्व गाँधी मैदान के अतिरिक्त इसके चारों तरफ, भीतरी एवं बाहरी भाग तथा पार्क की भी विशेष रूप से सफाई कराई जाएगी। साथ ही गाँधी मैदान के चारो ओर जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

6. पेयजल की व्यवस्था- आयुक्त रवि ने निदेश दिया कि कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग वाटर टैंकर के साथ-साथ वाटर एटीएम भी लगाएंगे। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल गाँधी मैदान में अवस्थित सभी वाटर हाईड्रेन्ट्स एवं नलों को चालू रखेंगे। कार्यपालक अभियंता, पटना नगर निगम जलापूर्ति प्रमंडल, पटना एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग जलापूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था रखेंगे।

7. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य-आयुक्त  रवि ने कहा कि गाँधी मैदान में सिविल सर्जन द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु समुचित संख्या में अस्थायी चिकित्सा केन्द्र खोला जायेगा, जिसमें अलग-अलग चिकित्सक और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ निर्धारित यूनिफॉर्म में प्रतिनियुक्त रहेंगे। सभी केन्द्र पर एम्बुलेंस तथा स्ट्रेचर्स भी उपलब्ध रहेगा ताकि आपात स्थिति में उपयोग किया जा सके। सभी महत्वपूर्ण गेट के नजदीक भी चिकित्सक के साथ एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

8. अग्निशमन की व्यवस्था- स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये दो अग्निशामक दस्ता की व्यवस्था रहेगी। एक दस्ता परेड ग्राउण्ड में तथा दूसरा पीसीआर में सुरक्षित रखा जाएगा।

9. यातायात व्यवस्था- स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा की जाएगी। आयुक्त रवि ने कहा कि पटना मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान बनाया जाए। पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों में ससमय प्रकाशित करायी जाए ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सकें। गाँधी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने का निदेश पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। भवन कार्यपालक अभियंता द्वारा पार्किंग के लिये चिन्हित स्थल को नक्शा में दर्शाया गया है। यातायात प्रबंधन हेतु यातायात नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहेगा।

10. झांकियों का प्रदर्शन- डीएम डॉ. सिंह द्वारा आयुक्त रवि के संज्ञान में लाया गया कि कुल 13 झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। तैयारी जोरों से चल रही है। उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी एवं नजारत उप समाहर्ता द्वारा इसके लिए सभी प्रबंध किया गया है।

11. विधि-व्यवस्था संधारण- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु संयुक्त आदेश निर्गत किया जाएगा। प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष पूर्व की भांति इस कार्य में सहयोग करेंगे।

आयुक्त रवि ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें।

आयुक्त रवि ने निवासियों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूरे उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया।

बैठक में आयुक्त के साथ जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, आयुक्त के सचिव, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, अपर समाहर्त्ता विधि-व्यवस्था सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Advertisement

Elite Institute

Related posts

अररिया चौकीदार मामले में ASI निलंबित, जिला कृषि पदाधिकारी पर आज गिर सकती है गाज..

Bihar Now

RLSP और RJD के बीच सब कुछ हो गया फिक्स, नीतीश को सत्ताहीन करने के लिए कुछ भी करने को तैयार – रालोसपा

Bihar Now

तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार…कुछ लोग अपना प्रचार करने में दिलचस्पी रखते हैं, कुछ अपने परिवार को आगे बढ़ाने में…हम तो काम में विश्वास रखते हैं..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो