इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा को लेकर सामने आ रही है कि दरभंगा में जल्द 2500 करोड़ की लागत से दरभंगा के डीएमसीएच परिसर में 2500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने जा रही है…
आरजेडी के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि दरभंगा AIIMS की नई साइट को केंद्र सरकार द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद अपने खर्च से बिहार सरकार 2500 करोड़ की लागत से दरभंगा के डीएमसीएच परिसर में 2500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने जा रही है।
दरभंगा शहर में तीन ROB निर्माण की निविदा प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है तथा छठ महापर्व के बाद काम शुरू होने की संभावना है। चट्टी गुमटी, पंडासराय गुमटी और दिल्ली मोड़ गुमटी पर ROB निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा।
पूरे उत्तर बिहार के साथ-साथ आसपास के राज्य के अन्य जिलों के मरीजों को सुविधाजनक और उचित इलाज मिल सकेगा।