मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को कमाल की बल्लेबाजी कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया . 24 साल के अय्यर टी-20 में सबसे बड़ी पारी (147 रन) खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप- 2019 के लिए भारतीय दल चुनने के करीब जा पहुंचे चयनकर्ताओं के समक्ष अपना दावा पेश किया है.
इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई ने सिक्किम के खिलाफ 258/4 रन बनाए. शुरुआती दो विकेट महज 22 रनों पर गंवाने के बाद अय्यर ने मोर्चा संभाला और तूफानी प्रहार किए. इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) और पृथ्वी शॉ (10) सस्ते में लौट चुके थे.
श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों में 15 छक्के और 7 चौके की मदद से 147 रन बनाए. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (33 गेंदों में 63 रन ) के साथ 213 रनों की जोरदार भागीदारी की.