Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

मधुबनी नरसंहार पर तेजस्वी का नीतीश सरकार पर जोरदार हमला,कहा – सत्ता संरक्षित अपराधियों पर कार्रवाई कब, नरसंहार का जिम्मेदार कौन ?

Advertisement

बिहार के सुशासन राज में होली के दिन खुलेआम खून की होली खेली गई.. सुबह के मधुबनी जिले के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपराधियों ने एक ही परिवार के के 6 सदस्यों को गोली मार दी, जिसमें 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई..यानी कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है..एक  जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं…

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है हालांकि मृतक के परिजन ने सत्ता पक्ष के वरीय नेताओं को अपराधियों को संरक्षण देने की बात कह रहे हैं.. वहीं घटना के बाद से घटनास्थल पर सियासी दलों के नेताओं का दौरा जारी है जेडीयू आरजेडी बीजेपी सहित तमाम दलों के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है…

Advertisement

वहीं इस घटना पर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.. तेजस्वी यादव ने सुशासन पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि अपराधी को संरक्षण देने वाले सत्ता पक्ष के वरीय नेताओं पर कार्रवाई कब होगी…

तेजस्वी यादव ने कहा कि मधुबनी के मोहम्मदपुर गाँव में सत्ता संरक्षित बेख़ौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े होली के दिन एक ही परिवार के 5 लोगों का जघन्य नरसंहार किया। प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी निंदा करते है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करते है।

सभी दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए। पार्टी नेतृत्व की तरफ़ से राजद नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर यथासंभव मदद का भरोसा दिया है।

नीतीश-भाजपा सरकार बताए कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है कि वो जब मर्ज़ी जहां मर्ज़ी पूरे परिवार का नरसंहार कर देते है? कुछ महीन पूर्व गोपालगंज ज़िले में भी ऐसा ही जघन्य नरसंहार हुआ था। उसके दोषी भी खुलेआम घुम रहे है। नीतीश-भाजपा के ऐसे संरक्षण से ही अपराधियों का मनोबल ऊँचा हुआ है। सभी प्रदेशवासियों को जात-पात धर्म भूल अपराधियों और अपराधियों को संरक्षण देने वाली अपराधी सरकार के ख़िलाफ एकजुट होना चाहिए। आज किसी और का संहार हुआ कल किसी और का होगा और सत्ताधारी मज़े से जनता को लड़ा कुर्सी के मज़े लेते रहेंगे।

हालांकि इस मामले में अभी तक कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है..

Advertisement

Related posts

बांका में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक पर पीछे बैठी थी लड़की, उसे साथ लेकर फरार हुए बदमाश…

Bihar Now

डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन का थाने में चला घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा, चावल की बोरी घर तक नहीं पहुंचाने को लेकर दुकानदार के साथ की मारपीट !…

Bihar Now

दरभंगा में बड़ा हादसा !… तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत, पुलिस ने शवों को भेजा डीएमसीएच…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो