Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारराजनीतिराष्ट्रीय

सुशील मोदी द्वारा कांग्रेस को पिछड़ा विरोधी बताना हास्यास्पद, RSS ने कभी किसी दलित को संघ प्रमुख नही बनाया – कांग्रेस…

Advertisement

पटना : कांग्रेस विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा ने भाजपा नेता सुशील मोदी के द्वारा कांग्रेस को पिछड़ा विरोधी बताने पे गंभीर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा की मोदी जी को जानकारी का आभाव है, उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार में प्पिछड़ा वर्ग से आनेवाले नेता दारोगा प्रसाद राय को सर्व प्रथम मुख्यमंत्री कांग्रेस ने बनाया और उसी तरह सेअल्पसंख्यक वर्गसे आनेवाले नेता  अब्दुल गफूर को भी मुख्यमंत्री कांग्रेस ने बनाया, राज्य को प्रथम दलित मुख्यमंत्री श्री भोला पासवान शास्त्री के रूप में कांग्रेस ने दिया,
कांग्रेस ने स भी वर्ग के नेताओ जिसमे भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, कायस्थ समाज शामिल हैं को भी मुख्यमंत्री बनाया।

भाजपा पे दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने सुशील मोदी से पूछा कि क्या कारण है कि आजतक संघ प्रमुख के पद पर कोई दलित वर्ग का आदमी क्यों नहीं बैठा?
मोदी से पूछा की दलित नेता बंगारू लक्ष्मण को भाजपा अध्यक्ष पद से क्यों हटाया गया?

Advertisement

उन्होंने भाजपा पे पिछड़ा विरोधी होने का आरोपलगाते हुए मोदी से पूछा कि बिहार में कर्पूरी ठाकुर जी की सरकार को किसने गिराया?क्या यह सच नहीं कि भाजपा ने स्व ठाकुर की सरकार को गिराया।

कॉग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आज भी निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी कार्यरत हैं तथा पिछड़े वर्ग के नेता अभी भी कर्नाटक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत हैं,और हाल फिलहाल तक राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पे पिछड़े वर्ग केकोंग्रेस नेता ही बैठे थे।

उन्होंने मोदी से पूछा की वेराहुल गांधी पे निराधार आरोप लगाने के बजाए ये बताएं की भाजपा ने क्यों जातीय गणना का विरोध किया?

Related posts

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान… “लालू परिवार पर जमकर बोला हमला, बोले नौ बच्चे कोई पैदा करता है” ?….

Bihar Now

“कोरोना की लड़ाई में जनता के साथ हर कदम हैं नीतीश कुमार”

Bihar Now

महज चंद घंटों में क्यों बदलना पड़ा JDU को नारा !

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो