हत्या के बाद इलाके में तनाव…
EXCLUSIVE
आए दिन हो रही वारदात से आमजन खौफजदा है लेकिन अपराधियों में भय बिल्कुल ही नहीं दिख रहा है।अभी अभी सहरसा में मुखिया शांति देवी के पति को गोली मारकर हत्या की गई है।मृतक का नाम राजकुमार शर्मा है..
सहरसा के बलवाहाट ओ पी की घटना है..हत्या के बाद लोगो मे जबर्दस्त गुसा है…. हत्या के बाद इलाके में तनाव जारी है .खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क हंगामा कर रहे हैं …लोगों के गुस्से का शिकार पुलिस को किस कदर होना पर रहा है ,देखिये..
वहीं पुलिस ने इस मामले पर क्या कुछ कहा, सुनिये.
बी एन सिंह पप्पन, बिहार नाउ क्राइम रिपोर्टर , सहरसा