महज चंद घंटों में ही बदला शहर का नजारा…
हर चौक चौराहे पर दिखा कचरे का अंबार…
Darbhanga : इस वीडियो में दिख रहे कचरे का अंबार का यह नजारा बेता चौक स्थित आर बी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास की है.यह वही जगह है ,जहां चंद घंटों पहले सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सांसद गोपाल जी ठाकुर ने यहां फैली गंदगी को सफाई किया था. लेकिन कुछ ही देर बाद यहां का नजारा बदल गया..
ये हाल सिर्फ बेता चौक की नहीं है ,बल्कि हर चौक चौराहों पर कमोबेश यही स्थिति दिखी .अब हम आपको एक और वीडियो दिखाते हैं ,जो इस बात की तस्दीक करता है कि स्वच्छता अभियान में आखिर सफाई कितनी हुई….
येवीडियो जिले के अल्लपट्टी चौक और दोनार चौक के बीच की है .इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गंदगी को लगभग दो-तीन दिनों से साफ नहीं किया गया है .यही हाल जिले के अल्लपट्टी चौक, मेडिकल चौक ,लगभग पूरे शहर के हर चौक चौराहों की है… .
आपको बता दूं पीएम मोदी के जन्मदिवस को खास अंदाज में मनाने को लेकर सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके तहत रविवार को सांसद गोपाल जी ठाकुर सहित बीजेपी के तमाम जिला के कार्यकर्ता ने इस कार्यक्रम के तहत आर बी मेमोरियल के निकट स्वच्छता अभियान चलाया और वहां फैली गंदगी को सफाई की ..यह रियेलिटी चेक शाम 4:00 बजे शहर के खास चौक चौराहों पर बिहार नाउ की ओर से की गई है..
सबसे बड़ा सवाल क्या दरभंगा में हुई स्वच्छता अभियान महज दिखावा था ?
राजू सिंह , बिहार नाउ, दरभंगा.