PHQ ने आज सभी अधिकारियों के यहां तैनात अर्दली की संख्या के जांच का आदेश दे दिया है। इस जांच के साथ-साथ एक मापदंड तैयार करने को भी कहा गया है कि किस स्तर के अधिकारियों को कितनी अर्दली मिलनी चाहिए उसका भी खाका तैयार करें।
PHQ ने अपने आदेश में लिखा है कि पूरे बिहार में DSP से उपर के अधिकारियों, अवकाश प्राप्त अधिकारियों के यहां तैनात अर्दली की सूची बनाये। एक तरह से AUDIT करने का निर्देश दिया है। वैसे अधिकारियों के यहां तीन स्तर से अर्दलियों की तैनाती होती है, जिसमें होमंगार्ड…BMP…और जिला पुलिस बल। सभी विभाग से डाटा लेकर AUDIT करने का निर्देश दिया गया है।
अभी हाल में कुछ ऐसे मामले आये जिसमें कुछ अधिकारी क्षमता से अधिक अर्दली की तैनाती अपने आवास व कार्यालयों में किये हुये थे, इस बात के प्रकाश में आने के बाद PHQ ने यह निर्णय लिया है।