राज्य में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपना दावा ठोक दिया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि पार्टी एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी को उतारेगी.
किशनगंज और समस्तीपुर सीट पर कांग्रेस का ही उम्मीदवार होगा. अन्य सीटों पर महागठबंधन के अन्य नेता निर्णय लेंगे. पार्टी किशनगंज और समस्तीपुर सीट पर अपनी दावेदारी को किसी भी सूरत में नहीं छोड़गी.
वहीं उपचुनाव को लेकर आरजेडी की तरफ से भी बयान आया है. विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. आरजेडी चार सीटों पर उपचुनाव लडेगी. महागठबंधन में शामिल सभी पार्टी के शीर्ष नेता बैठ कर इस विषय पर निर्णय लेंगे.