Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

कहाँ लापता हो गया जमुई का गुलशन ?

लापता बच्चा
लापता बच्चा

जमुई के बोधवन तालाब स्थित जयशंकर नगर का एक 10वर्षीय बच्चा गुलशन कुमार पिता- फूलो सिंह उर्फ गणेश कुमार सिंह अचानक अपने घर से लापता हो गया।

परिजनों का कहना है कि  शुक्रवार को 12 बजे दोपहर बाद लापता बच्चा गुलशन पढ़ने बैठा और फिर थोड़ी देर बाद बाहर गया ,जो घर वापस नहीं लौटा।घर वालों को चिंता हुई तो बच्चे को ढूंढना शुरू किया ,लेकिन बहुत ढूंढने के बाद भी बच्चा नहीं मिला।देर रात परिजन जमुई थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुँचे जहां थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार करते हुए सुबह बच्चे के पिता के साथ बुलाया।*

शनिवार को सुबह जब लापता बच्चे के पिता जमुई पहुंचे,तब थाना सनहा  दर्ज किया बावजूद कोई रिसिविंग  परिजन को नहीं दी। खबर लिखे जाने तक किसी तरह कि रिसिविंग  परिजन को नहीं दिया गयी। परिजन के मुताबिक, पुलिस इस मामले में शिथिलता बरत  रही है। परिजन ने बताया कि उनको किसी को साथ आपसी रंजिश नहीं था। उनको सिर्फ बच्चा चोर कि आशंका लग रहा है। और ऐसे में बच्चे ते परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। परि जन का  कहना है कि पुलिस की  ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है।

आपको बता दें कि गुमशुदा बच्चा गुलशन का पैतृक गांव हवेली खड़गपुर मुंगेर है।जहाँ उनके माता पिता रहते हैं और गुलशन यहाँ अपने चाचा के साथ रहकर पढ़ाई किया करता है।

रवि कुमार,बिहार नाउ,जमुई

 

Related posts

33 वीं बिहार राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन, IPRD के विजेता दो खिलाड़ियों को डायरेक्टर अमित कुमार ने दी शुभकामनाएं….

Bihar Now

दिल्ली खेल पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने अभिषेक त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष चुने गए रोशन झा…

Bihar Now

Breaking : सीवान में ट्रक ने 4 लोगों को रौंदा, तीन की मौके पर ही मौत, एक घायल..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो